विधायक संजय पाठक पर लगे आधारहीन, बेबुनियाद आरोपों को लेकर अब बरही में फूटा आक्रोश,जानिए वजह

News Jantantra

कटनी। विजयाराघवगढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक और उनके पुत्र यश पाठक पर यूटूबर्स के माध्यम से लगाए गए आरोपों को लेकर विजयराघवगढ़ के बाद अब बरही में भी स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। आरोप है कि यूटूबर्स द्वारा बिना किसी प्रमाण के झूठी और मनगढ़ंत बातें प्रसारित कर संजय पाठक व उनके परिवार की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।

बरही के सैकड़ों लोगों ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है जिसमे नागरिकों का कहना है कि 13 सितंबर 2025 को दूषित पत्रकारिता करने वाले एक कतिथ यूटूबर्स के द्वारा अनाप शनाप खबरे प्रसारित की जा रहीं हैं। पत्र में कहा गया कि कटनी का एक व्यक्ति जो पूर्व में बंदूक-कारतूस बेचने का काम करता था, उसको समाजसेवी के रूप में दिखाया गया। इतना ही नहीं, घर के दरवाजे पर लगी आग की घटना को विधायक संजय पाठक और उनके करीबियों से जोड़ते हुए गंभीर आरोप प्रसारित किए गए।

इस पर आपत्ति जताते हुए आवेदकों ने कहा कि विधायक संजय पाठक और उनका परिवार बीते 50 वर्षों से समाजसेवा और राजनीति में सक्रिय है। यश पाठक उद्योग जगत में अग्रणी हैं और प्रदेश के प्रमुख करदाताओं में शामिल हैं। परिवार का सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में गहरा जुड़ाव है तथा क्षेत्र की जनता उन्हें गरीबों का मसीहा मानती है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निजी स्वार्थ साधने और प्रचार पाने के लिए विधायक और उनके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, जो बेहद निंदनीय तथा अक्षम्य है। आवेदकों ने पुलिस प्रशासन से यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। शिकायत सौंपने वालों में सरला पांडे, सलिल, सुनीता बाई, शिल्पा पटेल, आशा पटेल, ममता सोनी, श्रीमति माया देवी, सपना कुशवाहा नीतू, कृष्णा, सुनिता सहित कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग शामिल है। बता दें कि इससे पहले विजयराघवगढ़ में भी स्थानीय लोगों ने विशेष तौर पर महिलाओं ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। कहा गया कि पूरे विधानसभा में इस आरोप के बाद लोगों में गुस्सा है।

Share This Article