कटनी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के कार्यालय में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी राकेश जैन कक्का का सम्मान किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सौरभ सिंह, अमित शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष प्रियदर्शन गौर, वरिष्ठ नेता राजा जगवानी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेसजनों ने राकेश कक्का का पुष्पहार पहनाकर एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।
राकेश कक्का स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उस गौरवशाली परिवार से आते हैं जिनके दादा स्व. सेठ श्री हुकुमचंद जैन, स्व. सेठ श्री भोजराज जैन और ताऊ स्व. जयकुमार जैन स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे। इन तीनों महान विभूतियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जनआंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आजादी की लड़ाई में अपने साहस व बलिदान से क्षेत्र का नाम रोशन किया।
सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान ही आजादी की मूलधारा रहे हैं। ऐसे परिवारों का सम्मान करना समाज और राष्ट्र दोनों के लिए प्रेरणादायी है। जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने कहा कि आजादी के इन सच्चे नायकों की स्मृतियां नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए सत्य, अहिंसा व सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल गांधी जयंती का उत्सव बना बल्कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विरासत को याद करने और उनके योगदान को सम्मानित करने का महत्वपूर्ण क्षण भी साबित हुआ।
