भगत से चल रहा खुलेआम भ्रष्टाचार चरमराई हुई है प्रशासन व्यवस्था

News Jantantra

कटनी:जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के आला अधिकारियों की मिली भगत
जिला कटनी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अधीनस्थ ग्राम पंचायत सिमरिया में सचिव सरपंच विनय ज्योतिषी और इंजीनियर सुमित साहू की मिली भगत से हो रहे बड़े घोटाले और काले कारनामे ग्राम पंचायत सिमरिया में बन रहा पंचायत भवन जिसमें बड़ी मात्रा में सामग्री मटेरियलों में कमी औरगड़बड़ी लोहे की जाल छत में नाम मात्र की डाली गई बीम में राड की जगहर छड़ियां लगाई गई सीमेंट की मात्रा भी जीरो रेत भी नाले की मिट्टी मिक्स थर्ड क्वालिटी लगाई जा रही है ठेकेदार और मिस्रियों को ही पता नहीं की छत में कितने का मसाला छत की ढलाई में लगना है

कोई भी जिम्मेदार उपस्थित नहीं अपने मनमर्जी का काम चला रहे सचिव सरपंच विनय ज्योतिषी कच्चा मटेरियल लगाकर करवा रहे छत की ढलाई फिर भी जनपद पंचायत के आल्हा अधिकारी मौन आपस में ले देकर सभी बैठ गए खामोश चल रहा खुलेआम भ्रष्टाचार खुलेआम सरकार का पैसा पानी की तरह बह रहा है जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं जनपद पंचायत के अधिवक्ता भ्रष्टाचारियों को दिए हुए हैं शरण जिसका दुष्परिणाम कुछ ही दिनों में दिख जाएगा जब पंचायत भवन ध्वस्त हो जाएगा

सिमरिया ग्राम पंचायत भवन कार्य निर्माण जिसकी स्वीकृति समथिंग 40 लाख रुपए है जिसमें बहुत ही घटिया मटेरियल लगाया जा रहा है जिसमें इंजीनियर भी लिप्त जिसका खामियाजा प्रशासन को झेलना पड़ेगा

Share This Article