बरही पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत बालिका को 24 घंटे में किया दस्तयाब

News Jantantra

बरही। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बरही पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए मात्र 24 घंटे में अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही से परिजनों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है।

मामला थाना बरही क्षेत्र का है, जहां अप.क्र. 540/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार प्रयासों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अपहृत बालिका की लोकेशन का पता लगाकर उसे 24 घंटे के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। दस्तयाबी उपरांत बालिका को विधिवत परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस सफलता में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के साथ-साथ सउनि राजेश कोरी, प्रआर अतुल तिवारी एवं आर विवेक श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और समर्पण की प्रशंसा की तथा आमजन से अपील की कि किसी भी संदेहास्पद स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

बरही पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि “ऑपरेशन मुस्कान” बालक-बालिकाओं की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए कितना प्रभावी कदम है।

Share This Article