कटनी/- श्रीराम सेवा समिति कटनी द्वारा स्थानीय श्री हनुमान मंदिर,कटाएघाट में प्रतिवर्ष के अनुसार आयोजित होने वाले हनुमत पूजा,वर्तिका परिवर्तन,गंगा आरती एवं दीपदान कार्यक्रम इस वर्ष भी दिनांक 21 अक्तूबर 2025 को दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस हेतु समिति की आवश्यक बैठक अध्यक्ष सुकीर्ति जैन(पूर्व विधायक) की अध्यक्षता में समिति कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में सबसे पहले सम्माननीय सदस्यों की अनुशंसा पर समिति का पुनर्गठन किया गया।इसके तहत आगामी पांच वर्षों के लिए सुकीर्ति जैन अध्यक्ष, विक्रम खम्परिया सचिव, वेंकटेश गौड़ एवं रौनक खंडेलवाल उपाध्यक्ष तथा मिट्ठूलाल जैन प्रचार प्रसार समिती के प्रमुख मनोनीत किए गए।
ललित लल्लू सोनी मुख्य सलाहकार बनाए गए हैं।
इसी तरह इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अखिलेश पुरवार कार्यक्रम अध्यक्ष एवं अंशुल सोनी(गिन्नी) कार्यक्रम सचिव बनाए गए हैं। बिंदेश्वरी पटेल,हेतराम बर्मन राजेंद्र मुनीम अग्रवाल एवं सत्य प्रकाश प्रदीप द्विवेदी कार्यक्रम सलाहकार रहेंगे।
बैठक में संपूर्ण पूजा पाठ विधिवत धार्मिक तरीके से कराने,भव्य भजन संध्या, दिव्य गंगा आरती एवं मानव जीवन के घोरतम को दूर करने के प्रकाशमयी दीपदान कार्यक्रम को कराए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुकीर्ति जैन विक्रम खम्परिया ललित लल्लू सोनी रौनक खंडेलवाल वेंकटेश गौड़ बिंदेश्वरी पटेल हेतराम बर्मन राजेंद्र मुनीम अग्रवाल सत्यप्रकाश प्रदीप द्विवेदी अखिलेश पुरवार अंशुल गिन्नी सोनी संचित जैन मिट्ठूलाल जैन विवेक अग्रवाल मुकेश पाठक सोनू पांडे बी के चौबे सत्येंद्र गुड्डा तिवारी पंकज मिश्रा सहित अन्य राम भक्त उपस्थित रहे।
श्रीराम सेवा समिति की बैठक संपन्न, समिति का पुनर्गठन हुआ.उत्साह,उल्लास एवं भव्यता के साथ आयोजित होगा दीपदान कार्यक्रम
