कटनी – निगमायुक्त नीलेश दुबे नें नगर में गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं चल समारोह की कार्य व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु उपायुक्त शैलेष गुप्ता को प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए इनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे गठित दल को नगर के 11 चिन्हित घाटों में निर्मित कृत्रिम कुंडों में गणेश प्रतिमा विसर्जन की कार्यवाही करानें के निर्देश दिए है।
इन घाटों के कृत्रिम कुंड में होगा प्रतिमाओं का विसर्जन, अधिकारी कर्मचारी तैनात
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण भोपाल की गाइडलाईन के परिपालन में निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा नगर के चिन्हित 11 विसर्जन घाटों में कृत्रिम कुंडों का निर्माण कराया जा रहा है। तथा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु 140 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में डयूटी लगाई है।
विसर्जन स्थल गाटरघाट का प्रभारी सहायक यंत्री श्री सुनील सिंह को नियुक्त किया जाकर इनके साथ उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, समयपाल पंकज निगम सहित 13 अन्य अधिकारी कर्मचारियों को संलग्न किया गया है। वहीं पीरबाबा निवार नदी एवं हनुमान घाट के दोनों ओर प्रतिमा विसर्जन हेतु सहायक यंत्री अनिल जायसवाल एवं उपयंत्री पवन श्रीवास्तव के साथ 16 कर्मचारियों के दल की डयूटी लगाई गई है। वहीं विसर्जन स्थल मोहनघाट, मसुरहा घाट, माईनदी, बाबा घाट, छपरवाह घाट, विलगवां घाट, सिमरार नदी रपटा जुहला, बजरंग काॅलानी तट एवं ट्रांसपोर्ट नगर तालाब में भी प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु अलग अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जाकर 10-10 कर्मचारियों के दल को संलग्न किया गया है।
कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन रहेगा पूर्णतः प्रतिबंधित
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण भोपाल की गाइडलाईन के परिपालन में कटाएघाट एवं अमीरगंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इन स्थलों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगानें हेतु अलग अलग प्रभारी नियुक्त किये जाकर तीन शिफ्ट में 6-6 कर्मचारियो की डयूटी लगाई गई है।
चलित सुसज्जित वाहन में रहेगी कृत्रिम कुंड की विशेष व्यवस्था
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं आयुक्त के निर्देश पर नागरिकों द्वारा घरों में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं को सुगमता से जनभावनाओं के अनुरूप पारंपरिक तरीके से विसर्जन करने हेतु नवाचार कर इस वर्ष सुसज्जित चलित विसर्जन वाहन की व्यवस्था की गई है। इस वाहन में निर्मित कराये गए कुंड के शुद्व जल में श्रद्धालुगण स्वयं अपनें हांथों से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन विधि विधान से कर सकेगे। इस वाहन के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानो से घरों में स्थापित छोटी गणेश प्रतिमाओ का एकत्रीकरण किया जाकर शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन अनुसार निपटान किया जायेगा।
नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,
निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं आयुक्त नीलेश दुबे ने नगर की गणेश प्रतिमा समिति के पदाधिकारियों एवं नागरिकों से चिन्हित विसर्जन कुंडों में ही प्रमिमाओं का विसर्जन करनें, प्रतिबंधित घाटों में प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं करनें तथा चलित सुसज्जित वाहन के कृत्रिम कुंड में सुविधापूर्ण तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन का लाभ प्राप्त कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करनें का आग्रह किया है।