मासूम बच्चों की याद में दो मिनट का मौन रखा,न्याय की आवाज को मजबूत करने का लिया संकल्प

News Jantantra

कटनी मध्यप्रदेश में कथित रूप से नकली खांसी के सिरप से हुई मासूम बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में भोपाल में सोमवार देर शाम कैंडिल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस शांतिपूर्ण विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।
सबकी मांग थी कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, दोषी फार्मा कंपनियों व उनसे जुड़े माफियाओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा प्रभावित परिवारों को न्याय और मुआवजा दिया जाए।

कैंडिल मार्च रोशनपुरा चौराहे से शुरू होकर वीआईपी रोड होते हुए राजभवन के समीप तक निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। इस दौरान “मासूमों की मौत का जवाब दो”, “नकली दवाइयों का काला कारोबार बंद करो” और “दोषियों को सख्त सजा दो” जैसे नारे गूंजते रहे।

प्रदर्शन में कटनी जिले से समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता विवेक पांडेय गोल्डन और युवा कांग्रेस नेता पंकज गौतम विशेष रूप से शामिल हुए। दोनों ने मासूम बच्चों की मौत को मानवता पर कलंक बताते हुए कहा कि यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि हर परिवार की सुरक्षा और बच्चों के भविष्य से जुड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य जैसी संवेदनशील व्यवस्था में भी लापरवाही और भ्रष्टाचार हावी हो जाए तो आमजन का भरोसा टूटना स्वाभाविक है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि नकली दवाइयों का यह घोटाला सरकार की घोर विफलता और लापरवाही को उजागर करता है। उन्होंने मांग की कि हाई कोर्ट की निगरानी में इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा तथा प्रदेशव्यापी सत्याग्रह और धरना-प्रदर्शन किए जाएंगे।

कैंडिल मार्च के अंत में मासूम बच्चों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और न्याय की आवाज को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

Share This Article