वरिष्ठ कांग्रेसी के घर पहुंचे जीतू, जानकर हो जायेंगे हैरान

News Jantantra

कटनी- कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आज कटनी आगमन पर कॉंग्रेसजनों ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी शहर के वरिष्ट कॉंग्रेस नेताओ के निवास भी पहुंचे जहां उन्होंने उनके परिजनों भी मुलाकात की इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता राकेश जैन कक्का (ओवर ब्रिज बाले) के निवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जैन मुनि बंगला मंदिर में दर्शन किए व उनकी धर्मपत्नी आराधना जैन पुत्र आदित्य जैन व पुत्रवधू से सौजन्य भेंट की इस दौरान कॉंग्रेस नेता विवेक पांडे गोल्डन मनोज गुप्ता पंकज गौतम सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे

Share This Article