संवेदनशीलता और मानवीयता की मिशाल हैं पूर्व मंत्री संजय पाठक

News Jantantra

कटनी। जिले के कई जनप्रतिनिधि जनसेवा का दावा करते हैं, लेकिन संवेदनशीलता और मानवीयता की बात आती है तो पूर्व मंत्री संजय पाठक का नाम अलग पहचान रखता है। इसी कड़ी में दीपावली पर्व पर एक बार फिर उन्होंने पत्रकारों के बीच पहुंचकर यह साबित किया कि वे सिर्फ राजनीतिक नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाते हैं।

पत्रकार समाज पूरे वर्ष धूप–छांव, संकट और आपदा के बीच निरंतर सूचना देने का कार्य करता है। खबरों की खोज में जुटा यह वर्ग समाज और प्रशासन के बीच सेतु का काम करता है, लेकिन इसके बावजूद पत्रकारों को न तो नियमित वेतन मिलता है और न ही कोई पारिश्रमिक या सुरक्षा। इन्हीं कठिन परिस्थितियों को समझते हुए संजय पाठक ने इस दीपावली पर भी जिले के पत्रकारों के बीच पहुंचकर उनका सम्मान किया और उनके साथ पर्व की खुशियां बांटीं।

संजय पाठक ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपना दायित्व निभाते हैं। इसलिए समाज और जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि उनके योगदान को सम्मान दें। पाठक द्वारा पत्रकारों से मुलाकात की यह पहल सभी के लिए प्रेरणादायी मानी जा रही है। सामाजिक सरोकारों के इस उदाहरण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संजय पाठक अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

Share This Article