कटनी- जहरीली कफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत के मामले में जिला शहर/ ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कटनी ने कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला औऱ ग्रामीण अध्यक्ष सौरभ सिंह ने जारी सँयुक्त विज्ञप्ति में कहा की छिंदवाड़ा में हुई ह्रदय विदारक घटना प्रदेश की भाजपा “सरकार की आपराधिक लापरवाही” है इस मामले में सीधे मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रशासनिक मशीनरी दोषी है। अतः इन्हें संवैधानिक पद पर बने रहने का अधिकार नही है। हम इनके इस्तीफे की मांग करते है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में महिला कांग्रेस, यूथकां,एन एस.यू सहित कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ सहभागिता में
9 अक्टूबर को साढ़े 6 .30 बजे शहर में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
समस्त कांग्रेस जनो से अनुरोध हैं 9 अक्टूबर गुरुवार साढ़े 6.30बजे स्थानीय साधुराम स्कूल में एकत्रित होकर कैंडल मार्च प्रदर्शन में शामिल हो कर कड़ा विरोध दर्ज कराए।