पचपेड़ी कार्यालय में उमरियापान मंडल सेवा पखवाड़े की कार्यशाला का हुआ आयोजन

News Jantantra

उमरियापान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ,जिला प्रभारी संजय साहू व जिलाध्यक्ष दीपक सोनी “टंडन” के निर्देशानुसार बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह एवं जिलाउपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी सुरेश राय के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल उमरियापान में “मंडल कार्यशाला” का आयोजन किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस से आरंभ होकर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती तक चलने वाले “सेवा सप्ताह” के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु आयोजित किया गया । कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने प्रस्तावना प्रस्तुत की मंडल प्रभारी सुरेश राय और जिला मंत्री विजय दुबे ने सेवा सप्ताह पखवाड़ा को लेकर कार्यकर्ताओं का जानकारी देते हुए मार्गदर्शन दिया

कार्यशाला में जितेन्द्र अरोरा, जगन्नाथ मांझी , संदीप सोनी ,शैलेन्द्र झारिया , बड्डा गुप्ता, जगमोहन चौरसिया, यश चौरसिया,जयपाल सिंह ,राकेश दाहिया ,शिवचरण पटेल , रिंकू मिश्रा ,सुशील महोबिया , सरपंच राकेश दाहिया,रामविशाल विश्वकर्मा ,संदीप सोनी , अरुण गुप्ता , प्रवीण चौरसिया ,जगत सिंह ठाकुर ,लखन पटेल ,नरेंद्र पटेल ,अनिल नामदेव ,रिंकल सोनी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Share This Article