पन्ना में प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत एक ही दुपट्टे से झूल गए युवक-युवती, केन नदी किनारे पेड़ पर मिले शव”

News Jantantra

पन्ना जिले से चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिमरिया थाना क्षेत्र के छोटी महोड़ गांव में युवक और युवती ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मामला केन नदी किनारे का है, जहां ग्रामीणों ने सुबह पेड़ पर लटके दो शव देखे। दोनों शव एक ही दुपट्टे से फांसी के फंदे में बंधे हुए थे। यह नजारा देखकर ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

मृतकों की पहचान छोटी महोड़ गांव की 20 वर्षीय निराशा दहायत और भड़पुरा निवासी 21 वर्षीय रमेश दहायत के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रमेश अपनी बहन के घर रहकर पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में काम करता था। वहीं, निराशा रमेश की बहन की ननद थी। इस तरह दोनों एक ही घर में रहते थे।

ग्रामीणों और प्रारंभिक जांच के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों आपसी रिश्तेदारी और सामाजिक दबाव के चलते मानसिक तनाव में थे। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।

थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार थे और इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। हर एंगल से जांच की जा रही है। वर्तमान में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण भी इस त्रासदी से स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।

पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या जैसा कदम न उठाए। समस्याओं का समाधान बातचीत और समझदारी से संभव है, लेकिन जीवन समाप्त करना किसी भी समस्या का हल नहीं।

पन्ना जिले की यह घटना समाज के लिए बड़ा सवाल खड़ा करती है कि आखिर क्यों युवा पीढ़ी प्रेम और रिश्तों के दबाव में अपनी जान गंवाने पर मजबूर हो रही है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और जल्द ही घटना की असली वजह सामने आने की संभावना है।

Share This Article