कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत खिरहनी चौकी क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सड़क पार कर रहे एक अजगर को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और लोगों ने लाठी-डंडों से अजगर पर हमला बोल दिया। कुछ ही मिनटों में लगातार प्रहार से अजगर की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही गौ रक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास मौके पर पहुँचीं, लेकिन तब तक अजगर की जान जा चुकी थी। अमिता श्रीवास ने तत्काल घटना की जानकारी वन विभाग को दी, मगर वन अमले को पहुँचने में लगभग 3 घंटे का विलंब हो गया।
इस दौरान मृत अजगर को गौ रक्षा कमांडो फोर्स द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित गौशाला में सुरक्षित रखा गया। जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम के आने के बाद उनकी मौजूदगी में मृत अजगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
भीड़ की बेरहमी से अजगर की मौत।
सूचना मिलने के बाद भी वन अमले की लापरवाही।
गौ रक्षा कमांडो फोर्स ने मृत अजगर को सुरक्षित रखा