कटनी। शहर के गटरघाट इलाके में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब कटनी नदी पर बने पुल के एक पिलर में युवक की लाश फंसी हुई दिखाई दी। सुबह नदी किनारे मौजूद लोगों ने जब शव देखा तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस गटरघाट पहुंची, लेकिन नदी का तेज बहाव शव को निकालने में बड़ी बाधा बना रहा। पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने के प्रयासों में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव संभवतः कहीं से बहकर आया होगा और पुल के पिलर में फंस गया। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि शव को निकालने के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद ही मृतक की पहचान और मौत की असल वजह का पता चल सकेगा।
फिलहाल गटरघाट पुल पर पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और सैकड़ों लोग मौजूद हैं। नदी किनारे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और लोग शव की पहचान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।