खेत की मढ़ैया में छिपे फरार कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, बड़वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

News Jantantra

कटनी। तीन माह से फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। बड़वारा थाना पुलिस ने खेत में बनी मढ़ैया में छिपे दो आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
दरअसल, 14 मई 2025 को ग्राम परसेल निवासी जगदेव सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके परिवार के तेजभान सिंह और जयभान सिंह सोलंकी के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की गई। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं। इस घटना में अमोल सिंह, गुलाब सिंह, सूरज सिंह, टिंकू सिंह, चिंटू सिंह और पुष्पेंद्र सिंह के नाम सामने आए थे। पुलिस ने मामले में बीएनएस की कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था। बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएँ और बढ़ाई गईं।

घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच 04 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पुन्ती सिंह और टिंकू उर्फ धीरज सिंह अपने खेत की मढ़ैया में छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के.के. पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, आरक्षक संतोष यादव, दीपक सिंह, सुरेंद्र सिंह और बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत की सांस ली जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article