टीआई के कमिटमेंट पर छात्र-छात्राओं ने बजाई तालियां

News Jantantra

ढीमरखेड़ा के शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की मांग थी कि ढीमरखेङा शासकीय महाविद्यालय के सामने स्पीड ब्रेकर बने ताकि वाहन दुर्घटना ना हो। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार श्रीमती आकांक्षा चौरसिया और थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा छात्र-छात्राओं को समझाइश दी। तथा अस्वस्थ किया गया कि रोड स्टड के माध्यम से स्पीड ब्रेकर तत्काल ही बनाए जाएंगे। और सीमेंट तथा डामरीकरण वाले स्पीड ब्रेकर अगले 12 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे प्रशासन द्वारा दिए गए पर विद्यार्थी आशंकित नहीं हों इसलिए मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे ने विद्यार्थियों से कहा कि “कमिटमेंट कर दिया तो कर दिया” इस पर तालियां बजाई और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कल दिनांक 15 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे हुए हाईवे एक्सीडेंट मामले से रुष्ट होकर छात्रों के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया।

Share This Article