अवैध शराब के ठिकानों पर रीठी पुलिस ने मारी रेड चार स्थानों पर दबिश दो जगह से जप्त की अवैध शराब

News Jantantra

कटनी ज़िले के रीठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा है। आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को रीठी थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने कुल चार स्थानों पर कार्यवाही की, जिनमें से दो स्थानों से अवैध शराब की बरामदगी की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दबिश के दौरान ग्राम इमलिया मोड़ एवं ग्राम मझगवां से अवैध शराब पकड़ी गई। पुलिस ने मौके से करीब 6500 रुपये मूल्य की अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री और भंडारण किया जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और आज यह बड़ी कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम में निरीक्षक मोहम्मद शाहिद के साथ-साथ थाना स्टाफ के अन्य अधिकारी एवं जवान भी शामिल रहे। सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से दबिश देकर शराब कारोबारियों की योजना पर पानी फेर दिया।

पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी सूरत में अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब से गाँवों के युवा और परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे। ऐसे में पुलिस की यह कार्यवाही सराहनीय और आवश्यक थी।

रीठी पुलिस द्वारा की गई यह रेड कार्रवाई साबित करती है कि प्रशासन अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह सख्त है।

Share This Article