रीठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई गंभीर वारदात की योजना बना रहे कुख्यात बदमाश सहित 2 युवक गिरफ्तार अवैध कट्टा-कारतूस बरामद

News Jantantra

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में रीठी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है सूत्रों से मिली गुप्त सूचना पर जबलपुर का कुख्यात बदमाश हरीश पेसवानी को घेराबंदी कर पुलिस ने हिरासत में लिया तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ पूछताछ और विवेचना के दौरान हथियार की आपूर्ति करने वाले सोभित सिंह निवासी हरद्वारा का नाम सामने आया जिसे भी तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया हरीश पेशवानी, पिता सीवन दास पेसवानी, उम्र 39 वर्ष निवासी रामनगर अधारताल जबलपुर
सोभित सिंह, निवासी हरद्वारा
दोनों आरोपियों को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया है पुलिस टीम की भूमिका इस कार्रवाई में रीठी थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिनेश चौहान, उपनिरीक्षक विनोद पटेल, सहायक उपनिरीक्षक पांडे, प्रधान आरक्षक अजय मेहरा, प्रधान आरक्षक राम पाठक, आरक्षक शमशेर सिंह, आरक्षक आशुतोष, आरक्षक अमन, आरक्षक नितेश दुबे, आरक्षक विजय, आरक्षक जफर एवं आरक्षक ज्ञानेंद्र की विशेष भूमिका रही रीठी पुलिस की तत्परता और सतर्कता ने एक गंभीर घटना को होने से पहले ही टाल दिया अवैध हथियारों के खिलाफ यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

Share This Article