पुलिस का जनसवाद कार्यक्रम पटौहा में ग्रामीणों से संवाद कर जागरूकता बढ़ाई

News Jantantra

कटनी रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटौहा में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जनसवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर ग्राम सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे *ग्रामीणों की बातों और सुझावों को सुना*=
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। ग्रामीणों ने अपनी दैनिक परेशानियों और गांव में आने वाली चुनौतियों को सामने रखा, जिस पर थाना प्रभारी ने समाधान का भरोसा दिलाया
*साइबर क्राइम से बचाव की समझाइश*
पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए
पुलिस ने कहा अगर की किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करें
अपने पहचान पत्र व दस्तावेज की फोटो अजनबियों को न दें।
सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और अफवाहों को फैलाने से बचें
*यातायात नियमों का पालन अनिवार्य*
जनसवाद में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस ने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक है तथा बिना लाइसेंस वाहन चलाने से बचें।
*नशा समाज के लिए अभिशाप*
थाना प्रभारी ने कहा कि नशा परिवार, स्वास्थ्य और समाज सभी के लिए हानिकारक है
नशे से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर होता है पारिवारिक विवाद और सामाजिक बुराइयाँ बढ़ती हैं।
इसलिए हमेशा नशे से दूर रहने की अपील की गई।
*पुलिस आपकी सेवा में तत्पर*
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या या घटना की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दें। अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएँ “पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है, आपकी सुरक्षा ही हमारा धैय है

Share This Article