कटनी जिले में अपराध नियंत्रण हेतु नई पहल – अब हर कोने में दौड़ेगी डायल 112 आपातकालीन पुलिस वाहन

News Jantantra

कटनी : अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जिलेवासियों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिले में अब तक डायल 100 सेवा सक्रिय थी, लेकिन अब इसके साथ ही डायल 112 इमरजेंसी पुलिस वाहन भी सेवा में सम्मिलित हो गए हैं। यह वाहन जिले के प्रत्येक क्षेत्र, कस्बों, गाँवों और सुदूर अंचलों तक पहुंचकर आम जनता को सुरक्षा और आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराएंगे।

रीठी थाने को भी मिला डायल 112 वाहन

नवीन व्यवस्था के तहत कटनी जिले के विभिन्न थानों को डायल 112 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसी क्रम में रीठी थाना को भी 112 इमरजेंसी वाहन प्राप्त हुआ है। इसके आने से न केवल रीठी नगर बल्कि आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की पहुँच और तेज हो जाएगी। अपराध या किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित व्यक्ति अब सीधे डायल 112 नंबर मिलाकर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे।

अपराध नियंत्रण में मददगार

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों, सड़क हादसों, चोरी, लूट, मारपीट, महिला सुरक्षा, सामाजिक विवाद और आकस्मिक घटनाओं में अब यह वाहन तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। पहले जहां केवल डायल 100 पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब डायल 112 के जुड़ने से प्रतिक्रिया और भी तेज होगी।

पुलिस प्रशासन की अनोखी पहल

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। उनका कहना है कि –

> “डायल 112 इमरजेंसी वाहन का मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। अपराध की रोकथाम और लोगों को त्वरित सहायता दिलाने के लिए यह सेवा पूरी तरह से समर्पित रहेगी।”

जनता को मिलेगा लाभ

रीठी थाना क्षेत्र सहित कटनी जिले के अन्य हिस्सों में भी अब यह वाहन चौकसी रखेंगे। कहीं भी अपराध की सूचना, सड़क दुर्घटना, महिला उत्पीड़न या अन्य आपात स्थिति उत्पन्न होने पर डायल 112 पर कॉल करते ही पुलिस तुरंत हरकत में आएगी और घटनास्थल पर मौजूद रहेगी।

सार्थक कदम

डायल 112 सेवा का शुभारंभ जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नागरिकों को राहत पहुँचाने की दिशा में सार्थक कदम है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से आमजन का विश्वास और मजबूत होगा तथा अपराधियों में भय का वातावरण बनेगा।

Share This Article