कटनी( सत्येन्द्र गौतम ) विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर बरही–मैहर मार्ग पर महानदी के ऊपर बने कुटेश्वर पुल के सुधार कार्य को लेकर महत्वपूर्ण आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 26 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य को सेतु निर्माण निगम से हटाकर बाणसागर परियोजना के माध्यम से कराया जाए, ताकि कार्य शीघ्र पूरा हो सके।
ज्ञात हो कि तीन वर्षों से यह पुल क्षतिग्रस्त है और केवल छोटे वाहनों के लिए खुला है, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है। पुल के पियर क्रमांक 10 के डेक स्लैब में डिफ्लेक्शन आने से सुरक्षा कारणों के चलते इसे बंद किया गया था। तीन बार टेंडर प्रक्रिया होने के बावजूद ठेकेदार पुल की तकनीकी जटिलताओं के कारण काम छोड़ चुके हैं। विधायक पाठक ने बताया कि सेतु निर्माण निगम के ठेकेदारों को ऐसे जटिल पुल सुधार का अनुभव नहीं है, जबकि इसका मूल निर्माण बाणसागर परियोजना ने किया था। अतः पुल को उसी एजेंसी को सौंपने से कार्य तेजी से और सुरक्षित रूप से पूरा किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी।
