ग्रामीणों की एक पुकार पर विधायक ने लगवाया नया ट्रांसफार्मर

News Jantantra

गुडेहा में वोल्टेज समस्या का समाधान

विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुडेहा केवट मोहल्ले में लंबे समय से वोल्टेज की भारी समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व अपने क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक (संजू भैया) से नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की।

विधायक की त्वरित कार्यवाही

ग्रामीणों की मांग पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने तत्काल आदेश जारी करते हुए विद्युत विभाग एवं अपनी टीम को निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही कार्यवाही पूरी करते हुए 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर मोहल्ले में स्थापित कर दिया गया।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

नए ट्रांसफार्मर लगने से पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की जय-जयकार करते हुए कहा कि अब वोल्टेज की समस्या खत्म होगी और बच्चों की पढ़ाई में भी कोई बाधा नहीं आएगी।

दीपचंद रजक की पहल

ग्रामीणों ने बताया कि दीपचंद रजक के माध्यम से यह समस्या विधायक तक पहुंचाई गई थी, जिसके बाद तत्काल समाधान कर दिया गया।

एक पुकार पर समाधान”

ग्रामीणों ने कहा कि संजू भैया जैसे विधायक न कहीं थे, न होंगे। उनकी विशेषता यह है कि ग्रामीणों की तकलीफ उन तक पहुंचते ही तुरंत निराकरण होता है।

आभार एवं जय-जयकार

ट्रांसफार्मर स्थापना के अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और जय-जयकार की।
इस दौरान उपस्थित रहे—
संजीत सिंह, दीपचंद रजक, कैलाश सिंह, अनुज सिंह, डॉ. नसीर खान, कैलाश साहू, कोदूराम साहू, रामचंद्र रजक, अनोज केवट, श्याम लाल केवट, मारू केवट, रामशरण साहू, आनंद साहू, रामू केवट, सुजीत केवट, सोनू केवट, नंदकुमार केवट सहित अन्य ग्रामीण।

Share This Article