मिड डे मिल मैं लापरवाही,, बच्चो ने फेका खाना, आवारा कुत्ते ने खाया

News Jantantra

कटनी:प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मिलने वाले मध्याह्न भोजन को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। सरकार द्वारा स्कूलों में चलाई जा रही मिड डे मील योजना पर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश अब तक नहीं की गई।
आपको बता दें कि रीठी जनपद शिक्षा केंद्र क्षेत्र में आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया में जब बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है उसी समय आवारा कुत्ते बच्चों का निवाला छीलने के लिए आसपास मडराते रहते हैं ।जो बच्चों पर हमला कर उन्हें लहू लूहान भी कर सकते हैं ।

वहीं बच्चों को मिलने वाला पोषण आहार मध्यान भोजन मीनू अनुसार न मिलने पर बच्चों ने भोजन को थाली सहित फेंक दिया ।और मौके की ताक मैं घुमरहे आवारा कुत्ते थाली से ही चाट चाट कर मिड डे मील खाने लगे । जबकि यह सब शाला प्रबंधक की उपस्थिति मैं हो रहा था । लेकिन उन्हें इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता की बच्चों को किस प्रकार मध्यान भोजन दिया जा रहा है ।

अधिकतर रीठी जनपद शिक्षा केंद्र क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों को दिए जाने वाला पोषण आहार मध्यान भोजन में काफी अनिताएं देखी जाती है परंतु यहां के प्रशासनिक कर्मचारी की लापरवाही एवं उदासीनता के रवैया के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है ।

अब देखना यह है कि इस विषय पर ऊपर बैठे उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर ऐसे ही मिड डे मील की औपचारिकता चलती रहेगी

Share This Article