मैहर मां शारदा देवी को तेवरी से जा रही चुनरी यात्रा का स्वागत

News Jantantra

श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा जगन्नाथ चौक जगन्नाथ रसोई से एवं यश टायर हाउस पुरैनी में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिये स्वागत एवं जलपान फलाहार एवं आराम करने की* व्यवस्था की गई है ।
*आज दिनांक 16,9,2025 को स्लीमनाबाद तेवरी से मां शारदा देवी को चुनरी लेकर जा रहे तीर्थ यात्रियों का पुरैनी यश टायर हाउस में आराम करने की व्यवस्था की गई एवं पद यात्रियों को भी जलपान कराया गया* शहर से निकल रहे सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि यह सेवा यश टायर हाउस पुरैनी में भी दी जा रही सेवाओं का लाभ प्राप्त करें। पंकज ठाकुर एवं सावन राजकुमार तिवारी द्वारा सेवाएं दी जा रही है

Share This Article