पन्ना जिला न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में एक भावनात्मक पल देखने को मिला। 11 साल पहले विवाह कर चुके लेकिन पिछले कई वर्षों से अलग रह रहे दंपती को समझाइश के बाद एकजुट किया गया। दंपती ने एक-दूसरे को माला पहनाई और अपने तीन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए साथ रहने का संकल्प लिया
लोक अदालत का भव्य आयोजन
आयोजनकर्ता – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय ने मां वीणावादिनी और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया
12 खंडपीठों का गठन
इस विशेष आयोजन में कुल 12 खंडपीठों का गठन किया गया।
प्राधिकरण सचिव राजकुमार गौड़ के अनुसार:
कुल लाभार्थी – 1642 लोग
कुल निराकरण – 730 प्रकरण
स्वीकृत अवॉर्ड राशि ₹2,58,16,844
प्रीलिटिगेशन व लंबित प्रकरण
प्रीलिटिगेशन मामलों – 409
निपटान राशि – ₹47.51 लाख
लंबित प्रकरण – 321
समझौता राशि – ₹2.10 करोड़ से अधिक
उपस्थित न्यायिक अधिकारी
नोडल अधिकारी – जयशंकर श्रीवास्तव
प्रधान न्यायाधीश – रूपेश शर्मा
जिला न्यायाधीश – सुरेन्द्र मेश्राम
न्यायिक अधिकारी – अरविन्द शर्मा
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – रितिका पाठक मिश्रा
अन्य न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस प्रकार पन्ना जिला न्यायालय की लोक अदालत ने न सिर्फ वित्तीय मामलों का निपटारा किया, बल्कि एक परिवार को फिर से जोड़कर समाज को समरसता का संदेश भी दिया।