बिजली का करंट लगने से किसान की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

News Jantantra

कटनी ज़िले के कैलवारा कला गाँव में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। खेत में करंट लगने से किसान बिहारी लाल पटेल की दर्दनाक मौत हो गई।

गाँव वालों के मुताबिक खेत में बिजली का तार टूटा हुआ पड़ा था। इसकी जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन न तो कोई अधिकारी पहुँचा और न ही कर्मचारी।

ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के बाद मृतक किसान का शव करीब दो घंटे तक खेत में पड़ा रहा, लेकिन सरकारी अमला मौके पर नहीं पहुँचा। इस लापरवाही से पूरे क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश फैल गया है।

लोगों ने बताया कि कैलवारा–झुर्ही रोड पर बिजली व्यवस्था बेहद जर्जर हालत में है। विभाग न तो नए खंभे लगाने की जहमत उठा रहा है, न ही सरपंच और जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब जनता की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता, तो चुनाव के समय नेता वोट मांगने क्यों आते हैं।

इस बीच, ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से तुरंत कार्रवाई कर मृतक किसान के परिवार को उचित मुआवज़ा देने और पूरे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

किसान की मौत ने बिजली विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है।

Share This Article