ढीमरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई लोहे का धारदार बका लिए घूम रहे बदमाश को किया गिरफ्तार

News Jantantra

कटनी:अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया, जो हाथ में धारदार बका लिए वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन तथा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सगोना तिराहा आम रोड पर एक व्यक्ति हाथ में धारदार लोहे का बका लेकर घूम रहा है और किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश पिता विश्राम आदिवासी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कोठी थाना ढीमरखेड़ा के रूप में हुई। उसके कब्जे से धारदार बका जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 25(ए) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, सहायक उपनिरीक्षक संतोष विश्वकर्मा, आरक्षक अमित शुक्ला और आरक्षक कमोद कोल की अहम भूमिका रही

Share This Article