श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी कटनी जगन्नाथ रसोई द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व मैहर मां शारदा देवी के दर्शन हेतु जत्थे के जत्थे जा रहे पद यात्रियों के लिए फलाहार ,स्नान, भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है*
*यश टायर हाउस पुरैनी में भी यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिये स्वागत एवं चाय, पानी,बिस्किट, एवं आराम करने की व्यवस्था की गई है* । श्री हरीश जैन हल्दीराम क़े सहयोग से फलाहर की भीं व्यव स्था है
कटनी शहर से होकर जा रहे सभी पैदल यात्रियों के लिए श्री *जगदीश स्वामी ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, विजय ठाकुर, शिवकुमार सोनी, पंडित चंद्रिका प्रसाद दुबे, शिशिर तूडहा, रेशु तुड़हा, विजय पटेल, राजेश तिवारी ,मुन्ना ताम्रकार, गुड्डू गौतम, राजकुमार गुप्ता, विनोद मिश्रा, राजेश पटेल, पंकज ठाकुर, राजकुमार तिवारी, सावन* इत्यादि द्वारा सेवाएं दी जा रही है
नवरात्र पर्व पर माता के भक्तों का स्वागत*
