स्थगन आदेश के बाद भी शासकीय भूमि में किया जा रहा निर्माण कार्य

News Jantantra

कटनी:नायाब तहसीलदार ने जारी किया आदेश,उमरियापान का मामला

उमरियापान में शासकीय भूमि पर लगातार कब्जा हो रहा है कब्जाधारियों द्वारा धड़ल्ले से निर्माण भी किया जा रहा है ।उमरियापान के टोला रोड़ में भी सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य होने पर उमरियापान नायाब तहसीलदार ने स्थगन आदेश जारी किया, लेकिन कब्जाधारी की मनमानी इस कदर हावी है कि वो तहसीलदार के आदेश को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं । नायाब तहसीलदार उमरियापान ने पटवारी हल्का नम्बर 17 की सरकारी भूमि खसरा नं. 306 रकवा 0.4450 हेक्टेयर के अंश भाग में उमरियापान निवासी उषा नंदकिशोर मिश्रा द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है । पटवारी प्रतिवेदन के आधार पर स्थगनादेश जारी कर निर्माण कार्य में रोक लगाई गई है ।

Share This Article