कटनी:11 लाख 44 हजार से अधिक नागरिकों की ई-केवाईसी पूर्ण
कटनी।
शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुँच सके, इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले में समग्र आईडी से आधार नंबर की ई–केवाईसी का कार्य अभियान के रूप में निरंतर जारी है। कलेक्टर स्वयं इस कार्य की सतत समीक्षा कर रहे हैं।
अब तक की प्रगति
जिले में अब तक 11 लाख 44 हजार 581 नागरिकों की ई–केवाईसी पूर्ण हो चुकी है।
यह उपलब्धि जिले के कुल लक्ष्य का लगभग 79 प्रतिशत है।
अव्वल और अंतिम स्थिति
नगर परिषद कैमोर ई–केवाईसी कार्य में सबसे आगे है, यहाँ 13 हजार 337 नागरिकों की ई–केवाईसी पूर्ण।
वहीं नगर निगम कटनी सबसे पीछे है, यहाँ केवल 1 लाख 57 हजार 531 नागरिकों की ही ई–केवाईसी पूरी हो सकी है।
अन्य क्षेत्रों की स्थिति
नगर परिषद विजयराघवगढ़ – 7,837
जनपद पंचायत कटनी – 1,36,073
जनपद पंचायत बहोरीबंद – 1,87,629
जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ – 1,69,325
जनपद पंचायत रीठी – 1,16,929
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा – 1,63,728
जनपद पंचायत बड़वारा – 1,79,636
नगर परिषद बरही – 12,556
नागरिकों के लिए सुविधा
समग्र आईडी का आधार से ई–केवाईसी कार्य कराने के लिए जिले के नागरिक एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), कियोस्क और लोक सेवा केन्द्रों का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल (www.samagra.gov.in) एवं समग्र मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।