पन्ना जिले के अमानगंज में आज विकास कार्यों की बड़ी सौगात बोले सीएम

News Jantantra

पन्ना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अमानगंज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में 106 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री 23 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बने 9 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 82 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

लोकार्पित होने वाले प्रमुख कार्यों में शामिल हैं:

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाएँ –

1 करोड़ 04 लाख रुपये की गड़ोखर नल जल योजना

2 करोड़ 11 लाख रुपये की बिल्हा सुरदहा नल जल योजना

1 करोड़ 31 लाख रुपये की टिकरिया नल जल योजना

लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ 99 लाख की लागत से 15 किलोमीटर लंबे मकरंदगंज-हरद्वाही-गुन्नौर सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य

नगर परिषद अमानगंज अंतर्गत –

ग्राम कुदरा झरकुवा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि की बाउंड्रीवाल

वार्ड क्रमांक 5 में झिरिया पुलिया तक नाला निर्माण

मिढ़ासन नदी किनारे पुल घाट निर्माण

वार्ड क्रमांक 9 में 47 लाख की लागत से खेल स्टेडियम की बाउंड्रीवाल

थाना तिराहा से वार्ड क्रमांक 14 गुन्नौर रोड में पानी टंकी तक 53 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण

जल संसाधन विभाग के तहत –

2 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से निर्मित मूलपारा बैराज शाहनगर

4 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से निर्मित देवरी बैराज पवई

मुख्यमंत्री के हाथों इन कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन होने से क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है। अमानगंज और आसपास के इलाकों के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Share This Article