कटनी स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र के तेवरी युवा शक्ति का सराहनीय कदम युवा जन सेवा समिति एवं छात्र सभा तेवरी के तत्वावधान में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेवरी में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया *शिविर का शुभारंभ* कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई एसडीएम राकेश चौरसिया ने पहला रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति शिविर में एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार हर्षवर्धन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवम दुबे सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और स्वयं रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया *युवाओं की उत्साही सहभागिता*
समिति अध्यक्ष बसंत जायसवाल सहित सचिन गुप्ता रामशरण जायसवाल अरविंद शाह मनोज गुप्ता रवींद्रनाथ झारिया प्रशांत जैन अभय दुबे देवेंदु यादवनकोदू लाल हल्द्कार, बलवीर सिंह, दिनेश झारिया, सुरेंद्र झारिया, अक्षय असाटी, राजुल असाटी, आदर्श सिंह, वीरेंद्र सिंह परस्ते, मयंक चौबे, यशराज सिंह, युवराज सिंह, चैन सिंह, श्रेयांश गुप्ता, अनमोल रजक, रघुराज सिंह, वेदप्रकाश, अनुराग कुशवाहा, गगन कोरी, आयुष कुशवाहा, अभिलाष चक्रवर्ती, इंद्रजीत सिंह, दिनेश सिंह, अनुज गुप्ता, ओमप्रकाश ठाकुर समेत अनेक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की *रक्त संग्रह* आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जिसे जिला चिकित्सालय कटनी ब्लड बैंक को भेजा गया
*रक्तदान है जीवनदान*
*एसडीएम राकेश चौरसिया ने कहा* रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। यह जरूरतमंद की जान बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।” उन्होंने रक्तदान को सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुए युवाओं से निरंतर इसमें भाग लेने की अपील की *चिकित्सकीय दृष्टिकोण*
*चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवम दुबे ने कहा*> “रक्तदान कर हम समाज की सेवा करते हैं और किसी का जीवन बचाकर पुण्य के भागी बनते हैं। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है।”
संचालन एवं आभार कार्यक्रम का संचालन संतोष जैन और महेंद्र सिंह ने किया तथा आभार समिति अध्यक्ष बसंत जायसवाल ने व्यक्त किया। विशेष सहयोग जिला चिकित्सालय कटनी ब्लड बैंक से जया वर्मा, पिंकी पटेल, सविनय सहगल, राघवेंद्र शर्मा, रमाकांत दुबे, अरुण पटेल, महेंद्र सेन का विशेष योगदान रहा।