कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए गए थे इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया तथा थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय व उनकी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने बताया कि दिनांक 31/08/2025 को फरियादी द्वारा चौकी बिलहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई है। इस पर चौकी बिलहरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 672/2025 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर नाबालिग बालिका की पता तलाश शुरू की गई अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई और गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। बालिका को वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति तथा आरक्षक लव उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही इस सराहनीय उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है