बरही पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 10 किलो गांजा जब्त

News Jantantra

कटनी जिले के बरही थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए करीब 10 किलो अवैध गांजा जप्त किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ श्री वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही श्री शैलेन्द्र सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाई गई।

मिली जानकारी के अनुसार, 02 से 03 सितम्बर की दरमियानी रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रेल्वे स्टेशन पिपरिया कला बरही के पास एक व्यक्ति ट्रेन से आने वाले ग्राहक का इंतजार कर रहा है और उसके पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ है। सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बुद्ध राम कोल पिता सुनई कोल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खिरहनी थाना बरही जिला कटनी बताया।

पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी बरामद हुई। बोरी की जांच करने पर उसमें करीब 9 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1,50,000 रुपये आंकी गई। आरोपी से मादक पदार्थ जब्त कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के साथ उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक देवानंद शर्मा, प्रधान आरक्षक अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक हरिशंकर तिवारी, आरक्षक पूरन सिंह, विवेक यादव, गिरवर सिंह और राजेश रंजन की सक्रिय भूमिका रही। पूरी टीम ने सामूहिक प्रयास से इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

बरही पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक कटनी का कहना है कि नशे का कारोबार समाज और युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा है। इसी कारण पुलिस लगातार ऐसे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है।

पुलिस की इस सफलता के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Share This Article