बैगा महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप कोठी गांव से महिला के पति को पुलिस ने घर में घुसकर गृहस्ती का सामान फैलाकर पकड़ा तलाशी के दौरान पुलिस वाले 95 हजार रुपए भी ले गए और सगौना गांव से धारदार बका की जपती बनाकर आर्म्स एक्ट का फर्जी केस बनाकर न्यायालय में पेश किया गया
तीन दिनों से पीड़ित जेल में हैं आदिवासी बाहुल्य ग्राम कोठी में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की आदिवासी समाज घोर निंदा कर रहा है आदिवासी समाज में पुलिस के प्रति आक्रोश भी है कोठी निवासी कुंवरिया बाई बैगा ने बताया कि गांव में मेरी किराने की दुकान है ढीमरखेड़ा पुलिस थाने के तीन पुलिस वालों के द्वारा दुकान और घर में घुसकर जबरन तलाशी ली गई घर में रखे 95 हजार रुपए और मेरे पति रमेश बैगा को पुलिस थाने ले गई मेरा पति गांजा पीता है उसके पास थोड़ा सा गांजा पीने के लिए रखा था गांजे की जप्ती बताकर पुलिस वाले लेकर गए और फर्जी तरीके से बका रखकर फर्जी केस बना दिया और पति को जेल भेज दिया
पुलिस वाले जो जबरजस्ती पैसे लेकर गए थे उसका भी पता नहीं चल रहा है बैगा महिला ने सरकार से मामले में न्याय दिलाने की मांग की है इस बारे में आज सोमवार 8 सितंबर दोपहर 2 बजे जानकारी प्राप्त हुई