बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम विक्रयकर्ता एजेंट को किया गिरफ्तार

News Jantantra

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा ऑपरेशन फास्ट के तहत संदिग्ध (POS) सिम विक्रयकर्ता एजेंटों/धारकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में फर्जी सिम विक्रेताओं की जांच एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
फरियादी मूरत सिंह पिता चन्द्रभान सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झरौली थाना बहोरीबंद, अपने साथी आनंद कुमार चौधरी पिता छोटे लाल चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पाकर थाना बाकल, जिला कटनी के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी POS सिम विक्रयकर्ता एजेंट जितेन्द्र बर्मन निवासी ग्राम पाकर द्वारा उनका आधार कार्ड, फोटो व अंगूठे का प्रिंट लेकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी सिम सक्रिय कर बेची गई है।

रिपोर्ट पर थाना बहोरीबंद में आरोपी जितेन्द्र बर्मन पिता सुरेश बर्मन निवासी ग्राम पाकर, थाना बाकल, जिला कटनी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया धारा 318(4) बी.एन.एस. 2023 एवं धारा 66(C) आई.टी. एक्ट 2008 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना पर आरोपी जितेन्द्र बर्मन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने घर पर ही मोबाइल और एयरटेल व जियो कंपनी की सिमों को एक्टिवेट व पोर्ट कर बेचने का काम करता है।

आरोपी ने फरियादियों के आधार कार्ड व फोटो का दुरुपयोग कर चार फर्जी सिम—

एयरटेल सिम नंबर 8109936916, 9685736496 (मूरत सिंह के नाम से)

एयरटेल सिम नंबर 7400698936, 8349247916 (आनंद कुमार चौधरी के नाम से)

POS नंबर 7828954078 से एक्टिवेट कर 500-500 रुपये में बेचने की बात कबूल की।

आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन, POS सिम, बायोमेट्रिक मशीन तथा फरियादियों के आधार कार्ड की प्रतियां जब्त की गईं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया, उपनिरीक्षक धनंजय पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक अनुराग पाठक, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, दीपक सिंह, कोमल सिंह, बृजेश सिंह एवं अतुल जैन की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article