कटनी:रंगनाथनगर थाना पुलिस ने तीसरे और आखिरी फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है मामला 27 अगस्त 2025 की रात का है। फरियादी अनुपम अग्निहोत्री पिता स्व. श्रीकांत अग्निहोत्री, निवासी सीएलपी पाठक वार्ड, थाना पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 2:30 बजे जे.पी. पाठक के घर के सामने स्ट्रीट लाइट के नीचे उनके परिचित आदित्य उर्फ ढोलू मिश्रा पर तीन युवकों ने मिलकर हमला कर दिया।
फरियादी ने बताया कि आरोपी विशेष वंशकार, विवेक वंशकार और नितिन बर्मन ने मिलकर चाकू और कटर से आदित्य पर सात से आठ बार वार किया। इस गंभीर हमले में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला तत्काल पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव ने इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया को दी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी विवेक वंशकार और विशेष वंशकार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं तीसरा आरोपी नितिन बर्मन, जो फरार चल रहा था, उसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी।
आखिरकार रंगनाथनगर थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की और फरार आरोपी नितिन बर्मन पिता प्यारेलाल बर्मन, उम्र 19 वर्ष, निवासी पाठक वार्ड को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते आदित्य की हत्या की योजना बनाई थी। वारदात के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था, लेकिन पुलिस की तेजी और सतर्कता से पूरा मामला सुलझा लिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव और उनकी टीम की भूमिका बेहद सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने भी टीम की तत्परता और मेहनत की प्रशंसा की है।
कटनी जिले में इस वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी थी, लेकिन पुलिस ने जिस तेजी से आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसने आमजन में भरोसा मजबूत किया है। फिलहाल तीनों आरोपी अब जेल में हैं और पुलिस मामले की गहन विवेचना जारी रखे हुए है