झिरिया में शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

News Jantantra

बरही-| सरस्वती विद्या मन्दिर हाईस्कूल, झिरिया में 2025-26 का शिक्षक सम्मान समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम बुजबुजा से सेवानिवृत्त शिक्षक गणेशबुद्ध पाठक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झिरिया के ही सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्रधानाचार्य चन्द्रभान उपाध्याय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अश्वनी पाण्डे उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय संचालक सुरेश प्रसाद उपाध्याय तथा विद्यालय सचिव चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समारोह में भाग लिया।

समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को मंगलमय बना दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नृत्य, गीत और कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि गणेशबुद्ध पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं। उनका योगदान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं बल्कि समाज को सही दिशा देने तक होता है।” अध्यक्षीय उद्बोधन में चन्द्रभान उपाध्याय ने शिक्षक-शिष्य संबंधों की पवित्र परंपरा पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से गुरुजनों का सम्मान करने की प्रेरणा दी।

अंत में विद्यालय संचालक सुरेश प्रसाद उपाध्याय ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ। यह समारोह न केवल सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी सिद्ध हुआ।

Share This Article