बरही तहसील अंतर्गत करौंदी खुर्द स्थित सुधा स्मृति हाई स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस का पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की सबसे खास प्रस्तुति “मिमिक्री शो” रही, जिसमें बच्चों ने हस्य नाटक और शिक्षकों की विशेषताओं की नकल कर सभी को खूब गुदगुदाया। विद्यार्थियों की शानदार अदाकारी ने पूरे सभागार में ठहाकों का माहौल बना दिया। साथ ही, छात्रों द्वारा अपने गुरुजनों को पुष्पहार और उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह परंपरा शिक्षक और छात्र के बीच पवित्र रिश्ते की अनूठी मिसाल पेश करती है।
शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी को भावविभोर कर दिया और स्नेह, सम्मान एवं उल्लास की ऐसी यादें छोड़ गया जो लंबे समय तक सभी के हृदय में ताजा रहेंगी।
कार्यक्रम में विद्यालय के मार्गदर्शक एवं मुख्य अतिथि ललित दुबे तथा प्राचार्य राकेश उरमलिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका मनोज द्विवेदी, प्रदीप बंशकार, अभिषेक गुप्ता, के.के. द्विवेदी, डी.डी. केवट, अशोक निगम, जी.पी. द्विवेदी, शिवम मिश्रा, बघेल मैडम, प्रियंका, जानकी सिंह, भावना मैडम, रश्मि मैडम, प्रिया मिश्रा, नेहा, अनामिका मैडम, शिवानी मिश्रा और दीपाली मिश्रा शामिल रहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक शुभम मिश्रा ने किया। सभी ने मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में श्रद्धा, उल्लास और गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा के साथ यादगार बना दिया।