ढीमरखेडा पुलिस की गिरफ्त में शातिर वाहन चोर, तीन मोटरसाइकिलों समेत पकड़ा गया

News Jantantra

कटनी। ढीमरखेडा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में यह सफलता हासिल हुई। थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी बसंत प्रसाद साहू (30 वर्ष), निवासी ग्राम खमतरा, पुलिस के हत्थे चढ़ा।

पूछताछ में आरोपी ने दो मोटरसाइकिलें उमरिया जिले से तथा एक मोटरसाइकिल कटनी जिले से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी का तरीका यह था कि वह ऐसे वाहनों को निशाना बनाता था जिनमें चालक चाबी लगी छोड़ देते थे। मौका मिलते ही वह मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाता था।

पुलिस ने आरोपी से हीरो एचएफ डीलक्स (क्र. MP 54 MA 0191), हीरो स्प्लेन्डर प्रो (क्र. MP 21 MD 1618) और होंडा सीबी साइन (क्र. MP 21 MF 1971) मोटरसाइकिलें जप्त की हैं। इनमें से दो वाहन उमरिया जिले के कोतवाली और चंदिया थाना क्षेत्र से तथा एक वाहन कटनी जिले से चोरी किया गया था। आरोपी के खिलाफ BNSS की धारा 35(1)(2) एवं BNS की धारा 303(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि जयचंद उईके, आरक्षक कमोद कोल और आरक्षक देवेन्द्र अहिरवार की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक अपने वाहनों को हमेशा सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और चाबियां वाहन में न छोड़ें, ताकि चोरी की घटनाओं से बचा जा सके।

Share This Article