नकली राजश्री का नेटवर्क बढ़ने की आशंका, कटनी में भी सक्रिय हो सकता है गिरोह – प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत

News Jantantra

कटनी -अशोक नगर में गत दिवस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली राजश्री तंबाकू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली उत्पाद, पैकिंग सामग्री, मशीनें और रसायन जब्त किए गए थे। इस खुलासे के बाद पूरे प्रदेश में नकली राजश्री बेचने वाले गिरोहों की सक्रियता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि हाल के दिनों में कटनी जिले में भी राजश्री की बिक्री अचानक तेजी से बढ़ी है, जिससे यहां भी ऐसे किसी अवैध कारोबार के संचालित होने की आशंका गहराने लगी है।

स्थानीय स्तर पर बाजारों, ग्रामीण क्षेत्रों और हाईवे धाबों पर खुलेआम बड़ी मात्रा में राजश्री की छोटी और बड़ी पाउच की बिक्री हो रही है। कई दुकानों पर पैकेट बिना बिल और अनाधिकृत सप्लाई चैन के माध्यम से पहुंच रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सस्ती दर पर थोक में माल उपलब्ध होने के कारण कई व्यापारी बिना स्रोत जांचे माल उठा रहे हैं। ऐसे में यह संभावना मजबूत है कि कटनी में नकली तंबाकू उत्पादों का सप्लाई नेटवर्क सक्रिय हो सकता है।

विशेषज्ञ बताते हैं कि नकली राजश्री में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक रसायन और मिलावटी तंबाकू गंभीर स्वास्थ्य दुष्परिणाम पैदा कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, यह अवैध कारोबार कर चोरी और आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देता है।

कटनी जिले में अब तक इस तरह की कोई आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आई है, लेकिन हालातों को देखते हुए प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग को तत्काल सक्रिय जांच अभियान चलाने की आवश्यकता है। साथ ही तंबाकू उत्पादों की पैकिंग, बैच नंबर, QR कोड और बिलिंग की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए।

स्थानीय नागरिकों ने भी मांग की है कि पुलिस और जिला प्रशासन थोक गोदामों और सप्लाई पॉइंट्स की सघन जांच करे, ताकि जिले को नकली राजश्री जैसे अवैध धंधों से मुक्त रखा जा सके।

Share This Article