गांजा तस्कर ढीमरखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में, 2 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त

News Jantantra

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ढीमरखेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 किलो अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे द्वारा गठित टीम ने ग्राम कटरा बेलकुंड नदी घाट के ऊपर रोड के पास दबिश दी। पुलिस को मौके पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम – ध्रुप सिंह पिता देव सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष तथा मुकेश पिता वीरेंद्र सिंह गोंड उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम कटरा – बताया।

पुलिस द्वारा की गई तलाशी में उनके पास रखी प्लास्टिक की पॉलिथीन से कुल 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक MP 20 MS 8133 भी जब्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

ढीमरखेड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 419/25 दर्ज करते हुए उनके विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया है एवं विवेचना जारी है।

पुलिस टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में निरीक्षक अभिषेक चौबे, सहायक उपनिरीक्षक जयचंद उईके, आरक्षक पंकज सिंह, अजय सिंह, देवेंद्र अहिरवार, रंजीत सिंह तथा डुमनदास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारियों को चेतावनी दी है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article