कटनी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढीमरखेडा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर नाबालिक लापता बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ने थाना ढीमरखेडा में दिनांक 24 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी 23 सितंबर को घर से निकली थी। वह परिजनों से यह कहकर गई थी कि सेंट्रल बैंक से पैसा निकालने जा रही है, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 401/23 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे ने विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने सघन तलाश के बाद 25 सितंबर को बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। तत्पश्चात विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि जयपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सुब्बचन यादव एवं आरक्षक देवेंद्र अहिरवार की विशेष भूमिका रही। पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से न केवल परिजनों को राहत मिली बल्कि ऑपरेशन मुस्कान की सार्थकता भी सिद्ध हुई।
