बरही। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बरही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देर रात सरप्राइज चेकिंग के दौरान दो बुलेरो पिकअप वाहनों से 58.708 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 8,80,500 रुपये तथा दोनों वाहनों की कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है। इस तरह कुल 24,80,500 रुपये का माल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में बुधवार की देर रात बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में खितौली-चंदिया रोड पर कर्चुलियान घाट के पास पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी की गई थी।
चेकिंग के दौरान रात करीब 12 बजे संदिग्ध रूप से आ रहीं दो बुलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक MP18 ZE 9544 एवं MP18 GA 5582) को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखकर चालक वाहन मोड़कर भागने लगे। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को पकड़ लिया। जांच के दौरान दोनों वाहनों में रखे खिलौनों के नीचे छिपाई गई कुल छह गठरियों में अवैध गांजा बरामद किया गया। एक वाहन से 29.5 किलोग्राम तथा दूसरे से 29.2 किलोग्राम गांजा मिला।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद्र पारधी, अंजनी कुमार यादव, सुदामा बेगा, हरेराम मांझी, सोल्जर पारधी, नारद मंडल, शुभम यादव एवं आदित्य यादव बताए गए हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सेंगर सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अब वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई भी करेगी।
