कटनी। दीपावली के त्यौहार पर खरीदारी और आवाजाही बढ़ने के साथ शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया। सोमवार को शहर के प्रमुख बाजारों—गांधी रोड, स्टेशन रोड, कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड और घंटा घर क्षेत्र में घंटों लंबा जाम लगा रहा। यातायात व्यवस्था विफल होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगह दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कतारें आधा किलोमीटर तक लगी रहीं।
व्यापारिक क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था न होने से लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर खरीदारी करते दिखे, जिसके कारण स्थिति और बिगड़ती चली गई। वहीं कई जगह ऑटो चालकों की अव्यवस्थित पार्किंग और बिना हेलमेट बाइक सवारों की दबंगई से जाम जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती तो की गई थी, लेकिन भीड़ के सामने उनकी संख्या नाकाफी साबित हुई। कई चौराहों पर पुलिस के न पहुंचने से लोग खुद ही जाम सुलझाने की कोशिश में उलझते रहे।
शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दीपावली पर बढ़ने वाले ट्रैफिक को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए। साथ ही वैकल्पिक मार्ग, अस्थायी पार्किंग और सख्त ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था लागू की जाए, ताकि त्यौहार की खुशियां जाम की परेशानी में न बदलें।
