बरही पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

News Jantantra

बरही, कटनी।
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुधाम कॉलोनी वार्ड क्रमांक 01 मैहर रोड पर 11 सितंबर 2025 को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी गया करीब 30 हजार रुपए का मशरूका भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले को सुलझाया।

प्रार्थी प्रभात चतुर्वेदी, निवासी गुरुधाम कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के सुने मकान से अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस पर थाना बरही में अपराध क्रमांक 517/2025 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने घटना स्थल व आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों की जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार जांच जारी रखी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कपड़ा फेरी लगाने वाला एक युवक संदेह के घेरे में है। संदेही अरविंद शिल्पकार पिता धर्मेंद्र (उम्र 29 वर्ष), निवासी जवाहर नगर बहुआ, थाना ललौली, जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और उसके पास से 04 संतान साते की चूड़ियां एवं 04 पायल बरामद हुईं, जिनकी अनुमानित कीमत 30 हजार रुपए है।

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक विनोद कांत सिंह, प्र.आर. 374 सतीश हल्दकार और प्र.आर. 219 अजय पाठक की विशेष भूमिका रही।

बरही पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में आमजन में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में भय की स्थिति बनी है।

Share This Article