अत्यधिक शराब का सेवन करने से युवक की मौत

News Jantantra

छपरा में शराब पीने से युव की मौत कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र ग्राम छपरा में एक युवक की अत्यधिक शराब सेवन से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान काशीराम हल्दकार उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम छपरा, थाना स्लीमनाबाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है

कि काशीराम ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था अत्यधिक शराब पीने से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। कुछ ही देर बाद खेत में बने मड़ई में उसकी मौत हो गई

यह घटना ग्राम छपरा खेरमाई के सामने खेत में बने मड़ई की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची स्लीमनाबाद थाना पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में युवक की मौत का कारण अत्यधिक शराब सेवन ही बताया जा रहा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीण सभी स्तब्ध हैं। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Share This Article