फर्जी सिम एक्टिवेट कर लाखों की गड़बड़ी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़

News Jantantra

कटनी।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संदिग्ध (POS) सिम विक्रयकर्ता एजेंटों व धारकों के विरुद्ध “ऑपरेशन फास्ट” अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जिले में पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम एक्टिवेट कर लाखों की गड़बड़ी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

मामला क्या है?

मूरत सिंह निवासी झरौली की रिपोर्ट पर 4 सितंबर को आरोपी जितेंद्र बर्मन निवासी पाकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

आरोपी द्वारा आधार कार्ड, फोटो व अंगूठे के प्रिंट लेकर धोखाधड़ीपूर्वक सिम एक्टिवेशन किया जा रहा था।

पुलिस ने प्रारंभिक अपराध दर्ज करने के बाद जांच में टेलीकम्यूनिकेशन एक्ट 2023 व आधार एक्ट 2016 की धाराएं भी जोड़ीं।

नेटवर्क का खुलासा

आरोपी जितेंद्र बर्मन (POS एजेंट) एयरटेल पेमेंट बैंक खाते खोलने और सिम पोर्ट करने के बहाने लोगों के आधार और फोटो का इस्तेमाल करता था।

उसने एयरटेल व जियो की कई सिम (8109936916, 9685736496, 7400698936, 8349247916) फर्जी तरीके से एक्टिवेट कर ग्राम अमाड़ी व मसंधा के आरोपियों को बेचीं।

इन सिमों से लाखों रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया।

कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में टीम गठित हुई।

आरोपी जितेंद्र बर्मन के साथ उसका साथी आदर्श चौधरी (POS एजेंट, पटीराजा) भी इस नेटवर्क में शामिल पाया गया।

जांच में अब्राहिम खान, सलमान खान, मुस्तकीन खान व संदीप लोधी की संलिप्तता भी सामने आई।

बहोरीबंद पुलिस ने मुस्तकीन खान और आदर्श चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी

आदर्श चौधरी से – POS मोबाइल (एयरटेल व जियो सिम सहित), 3 फर्जी VI सिम।

मुस्तकीन खान से – 2 जियो, 2 एयरटेल, 1 VI कंपनी की फर्जी सिम, 3 डेबिट कार्ड (कर्नाटक बैंक, DCB बैंक, SBI), 1 DCB बैंक की चेकबुक जब्त।

न्यायालय में पेशी

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया, उपनिरीक्षक धनंजय पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक अनुराग पाठक, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, दीपक सिंह, कोमल सिंह, बृजेश सिंह, अतुल जैन की सराहनीय भूमिका रही।

Share This Article