कटनी। जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र में गत माह 18 अगस्त को आपसी विवाद के चलते एक प्रौढ़ के साथ हुई जानलेवा मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। घटना के बाद से फरार दो आरोपियों को उमरियापान पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पकरिया निवासी बेडीलाल चौधरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सूरज चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी एवं सोनाबाई चौधरी ने गाली-गलौज करते हुए हत्या के इरादे से उस पर बेरहमी से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर उमरियापान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फरार आरोपी सूरज चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी (उम्र 35 वर्ष) एवं सुरेन्द्र चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी (उम्र 32 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम पकरिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया