कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर आतंक मचा दिया है। शुक्ल पिपरिया गांव के हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने मंदिर से छत्र और मुकुट चोरी कर लिया, वहीं बम्हनी गांव में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर सोना-चांदी और नकदी पार कर दी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है।
मंदिर से छत्र और मुकुट चोरी
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने शुक्ल पिपरिया गांव के हनुमान मंदिर का ताला तोड़ा और छत्र एवं मुकुट चोरी कर लिया। सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग इस वारदात से सकते में हैं।
बम्हनी गांव में घर में सेंधमारी
इसी दौरान थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में भी चोर सक्रिय रहे। यहां मकरंद सिंह के घर की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने तीन पेटियों से सोना-चांदी और नकदी चोरी कर ली। चोरी के बाद पेटियों को खाली हालत में जंगल में छोड़ दिया गया। पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है।
गांवों में दहशत का माहौल
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने शुक्ल पिपरिया और बम्हनी गांव के लोगों में भय का वातावरण पैदा कर दिया है। ग्रामीण अब रात में घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
पुलिस की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थलों का निरीक्षण किया। उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि दोनों गांवों में चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।